


दो दुकानों का एडवेस्टस सीट तोड़कर लाखों की चोरी
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी मोड़ के पास स्थित नेहा श्रृंगार स्टोर एवं रितु जनरल स्टोर का एडवेस्टस का छप्पर तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख रुपये मूल्य के सामानों पर हाथ साफ कर दिया। घटना शनिवार रात की है। रविवार को दुकान आने पर दोनों दुकानदार को घटना की जानकारी हुई।
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की। दोनों भुक्तभोगी ने थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
नेहा श्रृंगार स्टोर के मालिक महेश कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से लक्मे कंपनी के नाइट क्रीम, डे क्रीम, मेडिकल क्रीम, पोंड्स क्रीम आदि सामान चोरी हुई है, जिसकी कीमत 80 हजार है।
रितु जनरल स्टोर के मालिक शिवकुमार महतो ने बताया कि उनके दुकान से 20 हजार रुपये मूल्य के मोबाइल नेकबेल, हेडफोन, मोबाइल चार्जर, कंप्यूटर का यूपीएस आदि सामान चोरी हुई है।
