


दंत चिकित्सक केवल डॉक्टर ही नहीं बल्कि जन स्वास्थ्य के प्रहरी हैं: डा. विवेक कुमार
डीजे न्यूज, गिरिडीह: इंडियन डेंटल एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को गिरिडीह शाखा का स्थापना समारोह का आयोजन किया गया। गिरिडीह के सिनोडीह स्थित सिटी क्राउन रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में डेंटल कौंसिल ऑफ़ इंडिया कार्यकारिणी समिति के सदस्य सह झारखंड स्टेट डेंटल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार के अलावा दंत चिकित्सक, शिक्षाविद और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
डॉ विवेक कुमार ने कहा कि आधुनिक युग में दंत चिकित्सक केवल डॉक्टर ही नहीं बल्कि जन स्वास्थ्य के प्रहरी, नैतिक आचरण के संवाहक और समाज में लोगों को स्वस्थ, सुरक्षित एवं खुशहाल रखने वाले सच्चे सेवा-कर्ता हैँ। उन्होंने सभी चिकित्सकों से अधिक से अधिक स्कूल डेंटल हेल्थ कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर स्क्रीनिंग कैंप एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की। कहा कि हमारी जिम्मेदारी निजी प्रेस प्रेक्टिस से आगे बढ़कर समाज तक पहुंचना हमारा मुख्य लक्ष्य होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में डेंटल विभाग का ब्रांच होगा ताकि लोगों के बीच नैतिक चिकित्सा व समाज सेवा के क्षेत्र में दंत चिकित्सा को पारदर्शिता के साथ मजबूत किया जा सके।
ज्ञात रहे की डेंटल काउंसिल आफ इंडिया कार्यकारिणी समिति के सदस्य सह झारखंड स्टेट डेंटल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार ने डेंटल काउंसिल के हित में अनेकों उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनके प्रयास से देश के सभी 316 डेंटल कॉलेजों में बॉयोमेट्रिक प्रणाली को सुचारू रूप से कार्यान्वयन करने के साथ-साथ डेंटल सर्जरी कोर्स की सीटों को मान्यता देने की बात हो या फिर रिम्स के सभी विभागों में मास्टर आफ डेंटल सर्जरी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की मांग जैसे अनेकों महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक काम किया है।
आईडीए झारखंड के अध्यक्ष डॉक्टर एन एन सिंह, गिरिडीह ब्रांच के अध्यक्ष डॉक्टर चंदन कुमार सिंह, सचिव डॉ बी के झा, डॉ शरद कुमार, डॉ डीके भगत, डॉ अमृत आनंद, डॉ सुमन कुमार, डॉक्टर दीपक पांडा, डॉ मोहित कुमार, डॉ सौरव जगनानी, डॉ सौरभ कुमार तरवे एवं धनबाद से डॉ विजय प्रकाश, डॉ धीरज कुमार, डॉ विवेक प्रकाश एवं डॉक्टर सुमित कुमार सहित डेंटल एसोसिएशन के सभी डॉक्टर व सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
