


प्रबंधन की उदासीन रवैया के खिलाफ संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): प्रबंधन की उदासीन रवैया के खिलाफ संयुक्त मोर्चा ने शनिवार को केओसीपी परियोजना कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। अध्यक्षता मोर्चा के नेता तुलसी रवानी ने की तथा संचालन नरेंद्र सिंह ने किया। विरोध सभा में अलग-अलग श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रमिक हित में प्रबंधन को ऐसी घोर विसंगति के खिलाफ खूब खरि- खोटी सुनाई तथा ऐसे असंगत, अवैध और असंवैधानिक मैनपावर बजट का पुरजोर विरोध किया। समय से मैन पावर बजट घोषित नहीं किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि जानबूझकर मैनपावर बजट में देर किया जा रहा है। जो काम सितंबर में पूरा होता है उसे अक्टूबर के लास्ट में किया गया । इस कारण सारे मजदूर पद्धति से वंचित रहे। इतना ही नहीं उनको सरप्लस भी किया गया यह सही नहीं है।
सफल बनाने में आइडिया के क्षेत्रीय सचिव शिव शंकर महतो , सिमेवा के भगवान प्रसाद नोनियां, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के प्रभाष सिंह, हराधन मोदक, जनता मजदूर संघ के उमेश सिंह, राजीव सिंह, बीसीकेयू के तेजिंदर वर्मा, सुभाष महतो, दिलीप कुमार नाग, अलाउद्दीन अंसारी, भगवान प्रसाद नोनियां, कारू दास, उदय सिंह आदि थे।
