बीसीसीएल से अनुदानित स्कूल भवन बच्चों को समर्पित कर्माटांड़ टाउनशिप के नए भवन में स्कूल का संचालन शुरू

Advertisements

बीसीसीएल से अनुदानित स्कूल भवन बच्चों को समर्पित

कर्माटांड़ टाउनशिप के नए भवन में स्कूल का संचालन शुरू

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): बीसीसीएल के लोदना एरिया द्वारा 1984 से अनुदानित व संचालित नार्थ तिसरा मिडिल स्कूल को विस्थापन के तहत कर्माटांड़ टाउनशिप में नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है। कोल इंडिया के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को नवनिर्मित भवन में पढ़ाई प्रारम्भ कराई गईं हैं।
बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक ( मानव संसाधन) मुरलीकृष्ण रमैया अधीनस्थ अधिकारियों के साथ स्कूल पहुंचे और छात्र- छात्राओं से मिले।
उन्होंने प्रधानाध्यापक, विद्यार्थी, शिक्षकों को अनुशासन, दूरदृष्टि, पक्का इरादा के साथ हर जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।


मौके पर जीएम ( एच/आर/ सी एस आर) कुमार मनोज, लोदना के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक प्रशासनिक पदाधिकारी अर्पन्ना घोष, एचओडी (आईआर) सुरेन्द्र भूषण, (एचओ डी कल्याण/ मानव संसाधन)  किरण रानी नायक, एपीएम लोदना (मानव संसाधन)  डी के सिंह, एच आर ओमप्रकाश सिंह, एन टी /एस टी, परियोजना पदाधिकारी संजीव कश्यप, कल्याण विभाग राणा प्रताप सिंह, श्रीभट सिंह, कोयला भवन कल्याण सलाहकार समिति के सदस्य सह बिद्यालय के अध्यक्ष संजीत सिंह,  प्रधानाध्यापक अशोक कुमार श्रीवास्तव, सहायक प्रधानाध्यापक दुर्गेश सहाय, शिक्षक एवं दर्जनों पुराने नए छात्र – छात्राएं उपस्थित थें। सभी छात्रों को मिठाई खिलाई गईं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top