अबुआ आवास योजना के 3887, मनरेगा के 828 सहित 6624 आवेदन जमा
अबुआ आवास योजना के 3887, मनरेगा के 828 सहित 6624 आवेदन जमा
डीजे न्यूज, धनबाद : 24 नवंबर से शुरू हुए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन टुंडी के बरवाटांड़, कलियासोल के आसनलिया, निरसा के बेलकूपा, तोपचांची के बिशनपुर, बाघमारा के बागड़ा एवं लोहापट्टी, बलियापुर के आमझर, एग्यारकुंड के वृंदावनपुर तथा गोविंदपुर प्रखंड के आसानबनी एक एवं आसानबनी दो पंचायत के साथ धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 10 के माडा भवन पुटकी एवं वार्ड तीन के अंचल कार्यालय कतरास तथा चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 के सामुदायिक भवन मुंडाधौड़ा में शिविर का आयोजन किया गया। इस बाबत उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि शिविरों में अबुआ आवास योजना के 3887, मनरेगा के 828, जाति प्रमाण पत्र के 327, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 280, सर्वजन पेंशन के 261, आयुष्मान कार्ड के 181, जन्म प्रमाण पत्र के 145, आधार कार्ड के 135, श्रमाधान पोर्टल के 95, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 81, बिरसा सिंचाई कूप के 73, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 8 सहित सरकार की विभिन्न फॉक्स योजनाओं से संबंधित 6624 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर मनरेगा के 510, जाति प्रमाण पत्र के 185, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 30, सर्वजन पेंशन के 69, आयुष्मान कार्ड के 94, जन्म प्रमाण पत्र के 5, आधार कार्ड 39, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 8, बिरसा सिंचाई कूप के 30, श्रमाधान पोर्टल के 84 सहित 1135 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया। शिविर के दौरान 53 स्कूली बच्चों को लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 21 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने के लिए चेक का वितरण, एसएचजी समूह की 2869 सदस्यों के बीच आइडेंटी कार्ड, 739 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी एवं 390 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इसके अलावा 83 लोगों के आधार व राशन कार्ड में संशोधन किया गया।