वंचितो को योजना से जोड़ना ही सरकार का लक्ष्य
वंचितो को योजना से जोड़ना ही सरकार का लक्ष्य
डीजे न्यूजा , गिरिडीह : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम ग्रामीणों के विकास का सूत्रधार बन गया है। यहां ग्रामीण को सीधे लाभ मिलने के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल जा रहा है। सरकार व जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के वंचित लाभुकों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त एवं आप निर्माण बनाया जा सके। इसी के निमित्त दिनांक 28.11.23 को गिरिडीह जिले के विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किए जाएंगे। जहां आमजनों की शिकायतों और समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया जायेगा। साथ ही ग्रामीणों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।
28 नवंबर 23 को गिरिडीह जिले के विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किए जाएंगे।
1. गिरिडीह प्रखंड के जीतपुर पंचायत।
2. बेंगाबाद प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत।
3. गांडेय प्रखंड के उदयपुर पंचायत।
4. पीरताड़ प्रखंड के नावाडीह पंचायत।
5. डुमरी प्रखंड के खुदीसार पंचायत।
6. बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत।
7. बिरनी प्रखंड के बंगराकला पंचायत।
8. धनवार प्रखंड के उतरी और दक्षिणी डोरंडा पंचायत।
9. जमुआ प्रखंड के पांडेयडीह और पालमो पंचायत।
10. देवरी प्रखंड के चिकनाडीह पंचायत।
11. गांवा प्रखंड अंतर्गत बिरने पंचायत।