
श्रीमद् भागवत कथा में हरिदास महाराज ने दिया ज्ञान का संदेश
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : बलियापुर स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में चल रहे आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन, गुरुवार की शाम श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कथा व्यास सुरेंद्र हरिदास महाराज के प्रवचन को सुनने के लिए भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया।
अपने प्रवचन में हरिदास महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से जीवन में एक अद्भुत और दिव्य अनुभव प्राप्त होता है, जो सभी दुखों का नाश करता है। उन्होंने कहा,
“जब कोई व्यक्ति श्रद्धा और ध्यानपूर्वक भागवत कथा सुनता है, तो उसके जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है और उसे मानसिक शांति प्राप्त होती है।”
हरिदास महाराज ने ज्ञान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि मानव जीवन में ज्ञान ही अज्ञानता और अंधकार को दूर करता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को पाप कर्मों से बचना चाहिए, क्योंकि पाप न केवल जीवन को नष्ट कर देता है, बल्कि आत्मा पर बोझ भी बन जाता है।
कथा आयोजन समिति के सदस्य घनश्याम ग्रोवर, मिठू सरिया, कुलदीप अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, शैलेंद्र मंडल, भागवत कुंभकार, अशोक कुंभकार, सुदाम कुंभकार, रवींद्र वर्मा, सुबल गोराय समेत सैकड़ों श्रद्धालु कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
श्रद्धालु भागवत कथा सुनकर भाव-विभोर हो गए और धार्मिक वातावरण में डूबे रहे। आयोजकों ने बताया कि आगामी दिनों में भी कथा के माध्यम से धार्मिक और आध्यात्मिक संदेश दिए जाएंगे।