हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से भक्तिमय हुआ कतरास

Advertisements

हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से भक्तिमय हुआ कतरास

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): गंगा गोशाला कतरास में  गोपाष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से संपूर्ण क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा से आलोकित हो उठा। बाल पंडितों के मंत्रोच्चारण और सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह के कक्षा तीन से पांच तक के लगभग दो सौ बच्चों द्वारा हनुमान जी की वीरता और महिमा का सामूहिक पाठ सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। इस आध्यात्मिक आयोजन की गूंज न केवल कतरास बल्कि आसपास के गांवों और शहरों तक पहुंची, जिससे महिला-पुरुष अपने बच्चों सहित गोशाला पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। श्रीकृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के दर्शन कर श्रद्धालु भावनात्मक रूप से जुड़ रहे हैं।
महोत्सव के दौरान सवा लाख अखंड पाठ प्रस्तावित है। साथ ही सुहागिनों द्वारा रानी सती दादी जी का मंगल पाठ और सुंदरकांड पाठ होना है। सांस्कृतिक विविधता को समेटते हुए देश के नामचीन कवियों को आमंत्रित कर कवि सम्मेलन की भी योजना बनाई गई है।
इस अवसर पर गोशाला के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, नये सत्र के लिए चयनित अध्यक्ष अनिस डोकनिया, महासचिव महेश अग्रवाल, कमलेश सिंह, दीपक अग्रवाल, कृष्ण कन्हैया राय, उदय वर्मा, आनंद खंडेलवाल, पंकज सिन्हा, तापस दे, श्रवण खेतान, शिशु मंदिर के प्राचार्य अभिमन्यु कुमार  सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top