


जीएम ने की सेवानिवृत्त कर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अक्टूबर माह में लोदना क्षेत्र के विभिन्न कोलियारियों से पुरुष एवं महिला सहित 20 कर्मी सेवानिवृत्त हुए । सभी कर्मियों को शॉल, कलाई घड़ी, ट्राली बैग, चांदी का सिक्का, प्रशस्ति पत्र देकर भावभीनी विदाई दी गई। यह सम्मान लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा, अवर महाप्रबंधक परवेज आलम, क्षेत्रीय प्रबंधक (प्रशासन) अरिंदम कुंडू द्वारा दिया गया। महाप्रबंधक ने सभी कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। कार्यक्रम का संचालन वरीय लिपिक विश्वनाथ धीवर ने किया। सफल बनाने में देवेंद्र कुमार साव, किशोर कुमार, कुणाल प्रसाद, राकेश कुमार, उदय शंकर उपाध्याय, रौशन कुमार शर्मा, बीएच खान, सुमित कुमार, हीरु सहिस, मुरली भुईया थे।
