Advertisements



बलियापुर में याद किए गए लौह पुरुष
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहीदी दिवस पर बलियापुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। बलियापुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष ईदू अंसारी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल एवं इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बलियापुर के थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, एएसआई मृत्युंजय तिवारी, अशोक कुमार, स्कूल के निदेशक अताउर रहमान के अलावा स्कूल के शिक्षक एवं कर्मियों, छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
