


नगर निगम की खबरें:-
कार्य में तेजी लाने का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद नगर निगम में चल रहे विकास कार्य की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान प्रारंभिक प्राक्कलन में चिलर के स्थान पर VRF को स्वीकृति दी गई, जिससे निगम को करीब 60 लाख रुपए की बचत होगी। संबंधित संवेदक को कार्य पूर्ण करने हेतु जुलाई 2026 तक का समय दिया गया है। बैठक में मुख्य अभियंता अनूप कुमार सामन्ता, संबंधित सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं संवेदक उपस्थित थे।
—————–
पार्क व विवाह भवन के संचालन को निविदा निकालने का निर्देश
धनबाद: नगर निगम की गुरुवार को हुई बैठक में पार्क एवं विवाह भवन के संचालन एवं रखरखाव हेतु निविदा किए जाने का निर्णय लिया गया। नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने संबंधित शाखा को अविलंब निविदा से संबंधित सारी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
