ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव 

Advertisements

ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव 

डीजे न्यूज, धनबाद: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में कटनी –सिंगरौली के मध्य नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा। देखिए विवरण : –07 मार्च से 11 मार्च तक जबलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस के परिचालन को निरस्त किया जाएगा। 08 मार्च से 12 मार्च तक सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली -जबलपुर एक्सप्रेस के परिचालन को निरस्त किया जाएगा।  08 मार्च को भोपाल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22165 भोपाल -सिंगरौली एक्सप्रेस के परिचालन को निरस्त किया जाएगा।‌ 11 मार्च को सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली- भोपाल  एक्सप्रेस के परिचालन को निरस्त किया जाएगा।  09 मार्च को सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली- हजरत निजामुद्दीन   एक्सप्रेस के परिचालन को निरस्त किया जाएगा।  10 मार्च को हजरत निजामुद्दीन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन- सिंगरौली  एक्सप्रेस के परिचालन को निरस्त किया जाएगा।  07 मार्च को सांतरागाछी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18009 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड –सोन नगर-प.दीन दयाल उपाध्याय -प्रयागराज छिवकी –सतना –कटनी मुड़वारा स्टेशन के रास्ते जाएगी।  07 मार्च को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03397 धनबाद-नासिक रोड  एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड –सोन नगर-प.दीन दयाल उपाध्याय -प्रयागराज छिवकी –सतना –कटनी मुड़वारा स्टेशन के रास्ते जाएगी।  08 मार्च को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद  एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड –सोन नगर-प.दीन दयाल उपाध्याय -प्रयागराज छिवकी –सतना –कटनी मुड़वारा स्टेशन के रास्ते जाएगी।  09 मार्च को नासिक रोड से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03398 नासिक रोड –धनबाद  एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी साउथ –सतना- प्रयागराज छिवकी – प.दीन दयाल उपाध्याय – सोन नगर – गढ़वा रोड स्टेशन के रास्ते जाएगी।  09 मार्च को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18010 अजमेर- सांतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा –सतना- प्रयागराज छिवकी – प.दीन दयाल उपाध्याय – सोन नगर – गढ़वा रोड स्टेशन के रास्ते जाएगी। 10 मार्च को मदार स्टेशन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19608 मदार –कोलकाता  एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा –सतना- प्रयागराज छिवकी – प.दीन दयाल उपाध्याय – सोन नगर – गढ़वा रोड स्टेशन के रास्ते जाएगी।  10 मार्च को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड- सोन नगर- प.दीन दयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी- सतना- कटनी मुड़वारा स्टेशन के रास्ते जाएगी। 

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top