


बीडीओ से मिला ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल,
टोकन नंबर के एवज में रकम लेने की वास्तविकता से हुए अवगत
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के भीखराजपुर में बुधवार को हर घर टोकन नंबर देने पहुंचे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। इस मामले में गुरुवार को ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल बीडीओ प्रभाष कुमार दास से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ से टोकन नंबर देने के एवज में ग्रामीणों से प्रति टोकन 50 रुपये की वसूली के बाबत जानकारी ली।
बीडीओ ने हजारीबाग के आयुक्त द्वारा उन्हें प्राप्त प्रतिवेदन पर मकान का टोकन नंबर लगाने का निर्देश देने की बातें कहीं। जिस पर प्रतिनिधिमंडल ने 50 रुपए ग्रामीणों से वसूलने के तरीके को गलत बताया तथा इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग की। बीडीओ ने वरिष्ठ पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के बाद ही इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में उप प्रमुख आशा देवी, पंचायत समिति सदस्य दिवाकर महतो, भीखराजपुर गांव के सदर मुश्ताक आलम, अधिवक्ता मो नूरुद्दीन, गुड्डू खान, देवाशीष पांडे, दिलीप महतो आदि थे।
