सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रचार
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रचार
डीजे न्यूज, धनबाद : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता के लिए आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने प्रचार प्रसार किया। चिन्हित स्थानों पर जाकर लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर अधिकाधिक संख्या में शिविर में जाकर समस्याओं का समाधान कराने की अपील की। बता दें कि 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक 256 पंचायत, नगर निगम के 55 वार्ड तथा चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्डों में कार्यक्रम निर्धारित है। पहले दिन 24 नवंबर को धनबाद प्रखंड के अरलगड़िया, पूर्वी टुंडी के चुरुरिया, निरसा के बैजना, कलियासोल के आंखद्वारा, तोपचांची के भुइया चितरो, बाघमारा प्रखंड के बगदाहा और कुमारजोरी, बलियापुर के अलकडीहा, एग्यारकुंड के आमकुड़ा तथा गोविंदपुर प्रखंड के अमरपुर एवं जियलगोड़ा, धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या एक के राजेंद्र क्लब कतरास एवं वार्ड संख्या 2 के वार्ड विकास केंद्र छाताबाद तथा चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या एक के नगर भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे से संध्या 3 बजे तक अथवा जब तक अंतिम व्यक्ति की शिकायत न सुनी जाए या उनका आवेदन प्राप्त नहीं किया जाए तब तक चलेगा।