बाघमारा एवं बरोरा थाना क्षेत्र के तीन बंद आवासों का चोरों ने तोड़ा ताला

Advertisements

बाघमारा एवं बरोरा थाना क्षेत्र के तीन बंद आवासों का चोरों ने तोड़ा ताला

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बाघमारा एवं बरोरा थाना क्षेत्र में चोरों ने बुधवार रात तीन बंद आवासॊं को निशाना बनाकर लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि गुरुवार शाम तक तीनों पीड़ित परिवार यहां नहीं पहुंचे हैं। उनलोगों के वापस आने के बाद ही चोरी गए संपत्ति का आकलन संभव है। तीनों परिवार अपने-अपने घर को बंद कर पैतृक गांव गए हैं।
बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा ऑबेरॉय कॉलोनी में चोरों ने दिवंगत संतोष कुमार लाला की पत्नी संगीता देवी के बंद आवास में दबिश दी। संगीता अपने पुत्र सागर के साथ छठ करने पटना गयी है। संगीता देवी की मकान में रह रही किरायेदार सुत्तोपा मुख़र्जी भी चंद्रपुरा अपने रिश्तेदार के यहाँ गयी हुई है। चोरों ने सुत्तोपा मुख़र्जी के किचन रूम का ताला काटकर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। गुरुवार सुबह घर का ताला टूटा हुआ देखकर पड़ोसी ने इसकी सूचना सुत्तोपा मुख़र्जी, मकान मालिक संगीता को दी। स्थानीय मुखिया एवं पुलिस को भी जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही बाघमारा थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुदर्शन राम, डुमरा दक्षिण मुखिया जीवनलाल महतो घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने मामले की छानबीन कर पड़ोसी के रूम में लगें सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है।

वही बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह हटिया के समीप चावमीन बिक्रेता उपेंद्र प्रजापति के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने सामान चोरी का लिया है। उपेंद्र छठ करने के लिए अपना गांव नवादा गया हुआ है। बरोरा पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top