छठ करने परिजन गए पैतृक गांव चोरों ने उड़ा लिए लाखों की संपत्ति, सुदामडीह थाना क्षेत्र के डगालधौड़ा डिगवाडीह का मामला

Advertisements

छठ करने परिजन गए पैतृक गांव चोरों ने उड़ा लिए लाखों की संपत्ति,

सुदामडीह थाना क्षेत्र के डगालधौड़ा डिगवाडीह का मामला

डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): सुदामडीह थाना क्षेत्र के डगाल धौड़ा डिगवाडीह निवासी रमेश कुमार प्रसाद सहित दो घरों का ताला तोड़कर चोरो ने 25 लाख  की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की।  घटना के समय सभी भुक्तभोगी छठ पूजा करने पैतृक गांव गए हुए थे।

रमेश की पत्नी ज्योति देवी ने बताया की छठ पूजा करने परिवार के लोग बरवाअड्डा गये हुए थे। गुरुवार को पड़ोसियों की सूचना पर घर पहुंचे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा पाया। चोरों ने  अलमीरा में रखा एक लाख नगद सहित करीब दस लाख रुपये मूल्य के सोने की जेवरात की पर हाथ साफ कर दिया है। वही 40 हजार रुपये मूल्य के पीतल के बर्तन चोरी हुई है। उनके पति माइक्रो फाइनांस कम्पनी में काम करते हैं।

वही चोरों ने पड़ोस के रहने वाले बीसीसीएल कर्मी सह जनता मजदूर संघ कुंती गुट के जियलगोरा डीजी सेंटर के सचिव मनोज राजभर के घर का ताला तोड़कर लाखों रूपये की सम्पति चोरी कर लिया है।
मनोज अपने पैतृक गांव मऊ यूपी गये हुए हैं। उनको घटना की सूचना दे दिया गया है। वह भी मोबाइल पर पुलिस को बताया है की घर मे परिवार के गहने रखे हुए हैं। वह शुक्रवार को आयेंगे तब जा कर पता चलेगा की कितने की चोरी हुई हैं।
जोड़ापोखर एवं सुदामडीह क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ने से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top