डीआरएम ने धनबाद स्टेशन का किया निरीक्षण

Advertisements

डीआरएम ने धनबाद स्टेशन का किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद: डीआरएम अखिलेश मिश्र ने बुधवार को धनबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण धनबाद स्टेशन के आगामी पुनर्विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने एवं प्रस्तावित विकास योजनाओं का आकलन करने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के दौरान डीअरएम ने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया तथा अन्य यात्री सुविधाओं एवं सुरक्षाओं का अवलोकन किया। उन्होंने स्टेशन क्षेत्र की स्वच्छता, यात्री सुरक्षा, सुलभ गतिशीलता एवं संरचनात्मक सुधारों से संबंधित विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुनर्विकास कार्यों के दौरान यात्री सुविधाओं, सौंदर्यीकरण, स्वच्छता तथा आधुनिक अवसंरचना पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि धनबाद स्टेशन को एक आधुनिक स्टेशन के रूप में विकसित किया जा सके। मौके पर मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
बता दें कि धनबाद रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्वरूप प्रदान करने तथा यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव एवं माल लदान को गतिशीलता प्रदान कराने की दिशा में “मल्टी-ट्रैकिंग प्रोजेक्ट” के अंतर्गत मौजूदा रेल लाइनों का विस्तार किया जायेगा। जिससे स्टेशन क्षेत्र का विस्तार एवं इस परियोजना से रेल यातायात क्षमता में वृद्धि होगी तथा परिचालन और समयपालन में सुधार सुनिश्चित होगा। साथ ही, धनबाद स्टेशन एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों जैसे गया पुल का चौड़ीकरण, नए कोचिंग डिपो का निर्माण तथा स्टेशन परिसर में बड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण से यात्री गतिशीलता और सुविधा में व्यापक सुधार होगा। इनके अतिरिक्त, स्टेशन पर विस्तृत एवं आरामदायक प्रतीक्षालय, अत्याधुनिक प्रकाश व्यवस्था, एवं सौंदर्यपूर्ण परिसर जैसी सुविधाओं के माध्यम से धनबाद स्टेशन को एक आधुनिक, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रेलवे केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top