टुंडी में बस और ट्रेलर में आमने-सामने टक्कर, दर्जनभर यात्री जख्मी 

Advertisements

टुंडी में बस और ट्रेलर में आमने-सामने टक्कर, दर्जनभर यात्री जख्मी 

 

घायलों को एसएनएमएमसीएच भेजने के लिए एक घंटे बाद मिला एंबुलेंस, ट्रेलर चालक मंसूर खान की हालत गंभीर

संजीत तिवारी, देवभूमि झारखंड न्यूज, टुंडी(धनबाद) : धनबाद-गिरिडीह सड़क मार्ग पर टुंडी के कमलपुर जंगल के निकट बुधवार दोपहर करीब एक बजे मिश्रा यात्री बस एवं ट्रेलर के बीच आमने-सामने टक्कर हुई जिसमें बस पर सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों में बस यात्रियों के अलावा ट्रेलर चालक मंसूर खान भी शामिल है। उसकी हालत गंभीर है। उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया है। वह जमशेदपुर का रहने वाला है। घायलों को एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजने के लिए एंबुलेंस करीब एक घंटे बाद मिला। इससे यात्रियों में आक्रोश था।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बोकारो से मिश्रा यात्री बस गिरिडीह की ओर जा रही थी वहीं एक ट्रेलर जो जमशेदपुर के रिंकू सिंह की है वह गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रहा था। ठीक टुंडी थाना क्षेत्र के कमलपुर गादी टुंडी जंगल के निकट दोनों वाहनों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इससे पूरा इलाका यात्रियों की चीख और चित्कार से गूंज उठा। घटना स्थल सुनसान जगह पर था। इस कारण बचाव के लिए लोगों को पहुंचने में थोड़ा समय लग गया। इधर सूचना पाकर टुंडी के थाना प्रभारी उमाशंकर, बीडीओ विशाल पांडेय, सीओ सुरेश प्रसाद बरनवाल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बहुत मुश्किल से ट्रेलर के चालक जो ट्रेलर में ही जख्मी अवस्था में फंसा हुआ था, को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी ले गई। वहां प्राथमिक उपचार के बाद बुरी तरह से जख्मी ट्रेलर चालक मंसूर खान समेत कई घायलों को एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया। व्यवस्था का हाल यह था कि रेफर मरीजों को धनबाद ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं था। देवभूमि झारखंड न्यूज के संवाददाता संजीत तिवारी ने स्वास्थ्य केंद्र से ही सिविल सर्जन को फोन कर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी। सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि वह मीटिंग में हैं। बावजूद व्यवस्था का प्रयास करते हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि टुंडी में एक स्थायी एंबुलेंस का प्रबंध किया जाएगा। बहरहाल इस क्रम में करीब एक घंटे बाद एंबुलेंस उपलब्ध हो सका। घायलों में टुंडी के करमाटांड़ की मीना मुर्मू व रंजीत किस्कू, गिरिडीह के भोरंडीहा के जगदीश गोप, ममता देवी व प्रीति देवी तथा बिहार के बांका के भुटियारी के आनंद राय, मनीष राय, रंजीत राय एवं अटल राय शामिल हैं। इनके अलावा भी कई घायल इलाजरत हैं, जो अपना नाम पता बताने की स्थिति में इस वक्त नहीं हैं। जख्मी लोगों ने बताया कि बस का चालक बेतरतीब तरीके से बस चला रहा था। मना करने के बावजूद वह यात्रियों की बात सुन नहीं रहा था।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top