12 घंटे के बाद रोशन हुआ चांद कुइयां न्यू कॉलोनी

Advertisements

12 घंटे के बाद रोशन हुआ चांद कुइयां न्यू कॉलोनी

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): तिसरा क्षेत्र के चादं कुइयां न्यू कॉलोनी में 12 घंटे के बाद बुधवार को बिजली बहाल हुई। बिजली व्यवस्था सामान्य होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि मंगलवार शाम को साइक्लोन के प्रभाव के कारण तेज आंधी तूफान आई थी। इसके चपेट में 11 000 हजार विद्युत तार का हाई टेंशन फ्यूज जल गया। साथ ही पांच नंबर के समीप ट्रांसफार्मर का स्विच भी जल गया था। इस कारण लगभग 200 घरों की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी। आकाशीय बिजली के प्रभाव के कारण यह परेशानी हुई है। सुबह खबर मिलने पर बिजली विभाग के लोग आए एवं दुरुस्त किया गया। बिजली नहीं रहने एवं सिंगल फेज होने से पानी की व्यवस्था पर भी असर पड़ा। सुबह लोग परेशान दिखे। लोगों ने मांग किया है की रात्रि पाली में भी यदि किसी प्रकार का गड़बड़ी हो तो प्रबंधन तत्काल बिजली मिस्त्री को भेज कर उसको ठीक करवाने  का काम करें। इस कॉलोनी में बीसीसीएल के अलावा आसपास के सैंकड़ों लोग रहते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top