डीईओ पहुंचे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरारी, सरकारी राशि के दुरुपयोग मामले की जांच की

Advertisements

डीईओ पहुंचे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरारी,

सरकारी राशि के दुरुपयोग मामले की जांच की

डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): सरकारी राशि के दुरुपयोग किए जाने से जुड़े मामले की जांच करने जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरारी पहुंचे।  उन्होंने स्कूल की अनियमतताओं की जांच की। इससे पूर्व एसएमसी के पूर्व अध्यक्ष शबनम परवीन एवं वर्तमान सदस्य हकीम अंसारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को बताया की विद्यालय से 100 मीटर की दूरी पर 36 लाख रुपये की लागत से नया भवन बन कर तैयार है। नए भवन में स्कूल को शिफ्ट नहीं किया गया है। दूसरी ओर पुराने भवन के बगल में स्थित बीसीसीएल के जर्जर भवन को तोड़कर नया भवन बनाया जा रहा है। वर्तमान में पुराने भवन में ही स्कूल संचालित है। यह पूरी तरह सरकारी राशि का दुरुपयोग हैं।
वही स्कूल के प्राचार्य केशव दास, एसएमसी नई अध्यक्ष पूजा देवी की अनुपस्थिति में बैठक की खानापूर्ति की जाती है। स्कूल में लगभग एक हजार बच्चे नामांकित हैं। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एमडीएम भोजन नही दिया जाता हैं।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है  स्कूल की शिक्षा व्यवस्था बेहतर है। नया भवन बनाया गया है, उसमें लैब खोला जाएगा। स्कूल में बच्चों की संख्या अधिक है। इसलिए नये भवन का निर्माण किया जा रहा है।


मौके पर स्कूल के प्रचार्य केशव दास, झरिया के पदाधिकारी सुनील सिंह सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।

खाना में मिला था कीड़ा

पूर्व अध्यक्ष  शबनम परवीन ने बताया की 9 अगस्त को मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिलने से 8 वीं के छात्र मुस्तकीम की तबीयत खराब हो गया था।
वही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया की स्कूल के तीन शिक्षकों ने पहले खाना खाया, तब बच्चों को दिया गया था। उन्होंने आदेश दिया है की खान बनाने से लेकर खाना खाने तक वीडियो ग्राफी किया जायेगा। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर करवाई की जायेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top