


आस्था का पर्व छठ धूमधाम से सम्पन्न
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद कोयलांचल व आसपास के इलाकों में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा मंगलवार को उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हो गया । दामोदर नदी छठ घाट पर व्रतियों ने सांध्य व सुबह में भगवान भाष्कर को बांस के सूप में ठेकुआ, फल और नारियल के साथ अर्घ्य अर्पित किया।

ओबीसी एसोसिएशन के केंद्रीय मीडिया प्रभारी राम नारायण राय की पत्नी सहित कई समाज सेवी के परिवार ने दामोदर नदी पहुच कर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया । इस मौके पर काली मेला दामोदर नही में जामाडोबा किन्नर समाज के स्वेता किन्नर ने भी भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया । भाजपा नेता योगेंद्र यादव, पूर्व पार्षद शिव कुमार यादव , भाजपा नेता उमेश यादव की ओर से नदी व रास्ते में लाइट की व्यवस्था की गई थी। घाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया। पूरे वातावरण में छठी मईया के गीतों की मधुर गूंज से भक्ति रस झरता रहा।
