Advertisements



स्कूल भवन निर्माण कार्य का प्रमुख ने किया निरीक्षण
घटिया स्टोन डस्ट के उपयोग पर लगाई फटकार
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):भवन निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत के आलोक में प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोलाबड़ पहुंची। उन्होंने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। प्रमुख ने सामग्रियों की गुणवत्ता तो देखा। भवन के जमीन ढलाई कार्य में घटिया स्टोन डस्ट का उपयोग किया जा रहा था। प्रमुख ने बताया कि गांव के प्रमुख लोगों को स्कूल प्रांगण बुलाकर स्थिति से अवगत कराया तथा ठेकेदार के लोग एवं मजदूरों को फटकार लगाया है। प्रमुख ने कहा कि घटिया निर्माण कार्य के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन एवं विभाग के वरीय पदाधिकारियों से इसकी शिकायत करेगी। मौके पर विजय रजक समेत गांव के अनेक लोग थे।
