अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दे व्रतियों ने की सुख-समृद्धि की कामना कतरास के कतरी नदी तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Advertisements

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दे व्रतियों ने की सुख-समृद्धि की कामना

कतरास के कतरी नदी तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): चार दिनी लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन सोमवार शाम कतरास-बाघमारा कोयलांचल के विभिन्न इलाकों में व्रतियों ने डूबते सूरज को अर्घ्य अर्पण किया। बाघमारा, कतरास, हरिणा, मुराईडीह, कतरास बाजार, मलकेरा, पासीटांड़, आदर्शनगरी, भेलाटांड़, बांस कपुरिया, टाटा सिजुआ, जोगता, अंगारपथरा, तेतुलमारी सहित अन्य जगहों पर श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ  पूजनोत्सव मनाया जा रहा है।
शाम चार बजे के बाद छठी मैया की गीतों के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने घरों से छठ व्रती स्वजन के साथ गीत गाते हुए निकलने लगे। छठ घाट पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।  कतरास के कतरी नदी तट पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गई। कतरास-बाघमारा कोयलांचल के सभी छठ घाटों पर पुलिस बल तैनात किया गया था।


मंगलवार सुबह उगते सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पण के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ संपन्न हो जाएगा। इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास भी खत्म हो जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top