तिसरा व आसपास इलाकों में व्रतियों ने दी डूबते सूरज को अर्घ्य

Advertisements

तिसरा व आसपास इलाकों में व्रतियों ने दी डूबते सूरज को अर्घ्य
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): तिसरा एवं आसपास के क्षेत्र में छठ पूजा के अवसर पर सोमवार को विभिन्न घाटों में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया। अलकडीहा तालाब में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित किया गया था। छठव्रतियों ने भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की।
पूजा कमेटी के अध्यक्ष बसंत मुखर्जी एवं उमेश मोदक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष में हर्षोल्लास के साथ छठ महापर्व का त्यौहार मनाया जा रहा है। मंगलवार सुबह उगते हुए सूर्य भगवान को अरग अर्पित कर व्रति छठ का समापन करेंगे।
आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ तालाब को सजाया गया है। व्रति व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है। छठव्रतियों के लिए चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था उपलब्ध है। तालाब में जुटी हजारों की भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस भी जगह-जगह तैनात थी। कमेटी के लोगों के द्वारा भी छठ पूजा किया जाता है जो अपने आप में एक विशेष महत्व रखता है।


मौके पर उमेश मोदक, संजय मोदक, विधान मोदक, प्रसनजीत मोदक , दिलीप मोदक,  ए विश्वकर्मा, श्याम मोदक , तारक मोदक आदि सक्रिय थे।
मुकुंदा में भी छठ पूजा के अवसर पर घाटों को सजाया गया था। यहां भी भगवान भास्कर की पूजा अर्चना हुई।  उद्घाटन सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने किया।
मौके पर दिलीप साह, पप्पू निषाद, हीरालाल मोदक, हीरालाल गोराई, उज्जवल मोदक, ओमप्रकाश निषाद, महेंद्र निषाद, केदार मोदक, रामचंद्र साह आदि सक्रिय दिखे।
तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा की व्यवस्था प्रशासन की ओर से किया गया है। प्रत्येक घाट पर पुलिस के साथ-साथ दंडाधिकारी भी मौजूद है। कुइया कोलियरी 10 नंबर में भी छठ घाटों पर भारी भीड़ देखी गई। यहां आमटाल के मुखिया संजय संजय गोराई मौजूद थे । घनुडीह मे ओपी प्रभारी पंकज कुमार की ओर से सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top