


बैंक डकैती में 11 गिरफ्तार, साढ़े पांच लाख बरामद
डीजे न्यूज, देवघर: मधुपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में 22 सितंबर को हुए चार करोड़ से अधिक की डकैती का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने बिहार, हरियाणा, यूपी और गोवा में छापेमारी कर 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी अपराधी हाजीपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 5.50 लाख, हथियार, एटीएम, गाड़ी, सिम आदि बरामद किया है। एसपी सौरभ ने प्रेसवार्ता में बताया कि कांड के उदभेदन हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, सारठ और मधुपुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।
लगातार पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) देवघर के अलग-अलग चार छापामारी दलों का गठन छापामारी करते हुए मानवीय एवं तकनीकी के आधार पर झारखण्ड एवं अन्य राज्यों में काण्ड में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्त ग्यारह अपराधकर्मियों को गिरफतार किया गया है। छापामारी की पारी के क्रम में अब तक सामानों की बरामदगी की गई है तथा गिरफ्तार अभियुक्त में विकास सन्नी सिंह उर्फ सूरज, गौतम कुमार, अन्नू सिंह उर्फ राहुल सिंह,
आकाश कुमार सोनु कुमार, इन्द्रजीत उर्फ कुन्दन सिंह, रोहित कुमार, आनन्द राज उर्फ टुकटुक , रितेश कुमार उर्फ छोटू विशाल कु० सिंह शामिल हैं।
