


वाहन जांच के दौरान बैंकमोड़ पुलिस ने दो अपराधी को पकड़ा,
एक पिस्टल दो जिंदा गोली बरामद, बाइक जब्त
सोना-चांदी दुकान में लूट की योजना थी
डीजे न्यूज, धनबाद: बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान रविवार रात पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को पकड़ा। तलाशी के क्रम में पुलिस ने अपाची मोटरसाईकिल सवार अपराधकर्मी अजय कुमार उर्फ अभिजीत के पास से एक देशी पिस्टल एवं 2 चक्र जिन्दा गोली बरामद किया। मोटरसाईकिल चला रहे व्यक्ति के द्वारा अपना नाम दिलीप यादव उम्र-29 वर्ष, धुमनगर, टोला-फतेहपुर, पोस्ट-मजिखा, थाना-लखौरा, जिला-पूर्वी चम्पारण बताया।
पुलिस ने दोनों को पकड़कर थाना ले आई। पूछताछ के क्रम में दोनों अपराधियों ने बताया कि वे लोग पुर्वी चम्पारण (मोतिहारी) बिहार से 04-05 दिन पूर्व धनबाद आए थे। यहां किसी सोने चाँदी के दुकान में लूट की योजना थी। वे अपने साथियों के साथ लगातार रेकी कर रहे थे। पुलिस की सक्रियता के कारण वारदात को अंजाम नहीं दे पा रहे थे। आज भी बैंकमोड़ में सोने-चाँदी के दुकान का बन्द होने के समय का रेकी करने के लिए अपने सहयोगी के साथ आए थे, पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों के पकड़े जाने के इनके 04 अन्य साथी जो दूसरे मोटरसाइकिल पर थे फरार हो गए।
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर विधि व्यवस्था संधारण एवं विभिन्न पर्वों के अवसर पर लोगों एवं व्यवसायियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अपराधियों की धर-पकड एवं एण्टी क्राईम जाँच कर रही है। इसी क्रम में बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा था। रात करीब 20.45 बजे विरसा चौक की ओर से एक अपाची मोटरसाइकिल जिस पर सवार दो व्यक्ति तेजी से जे०पी० चौक की ओर जा रहा था। पुलिस की जांच देख मोटरसाईकिल का चालक तेजी से बाइक धुमाकर वापस भागने लगे। पुलिस पदाधिकारी द्वारा उसे रुकने के लिए बोला गया तो वे लोग मोटरसाइकिल छोड़कर जे०पी० चौक की ओर भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर दोनों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
अजय कुमार उर्फ अभिजीत उम्र-29 वर्ष पिता ब्यास भगत सा०-खाजुरिया, थाना-गोविन्दगंज, जिला-पुर्वी चम्पारण।
अजय कुमार उर्फ अभिजीत का आपराधिक इतिहास: (1) बिरौल थाना कांड संख्या-189/2022 दिनांक-29.05.2022 धारा-25 (1) (बी)/26आर्म्स एक्ट (ii) बिरौल थाना कांड संख्या-2050/167 धारा-413/414/212 बीपीडी, (iii) बिरौल थाना कांड संख्या-122/2022 दिनांक-07.04.2022 धारा-395/397/412/120 (बी) बीपीडी थाना (बीपीडी) आर्म्स एंड ए काक्ट संख्या-489/2018 दिनांक-20.07.2018 धारा-323/325/341/5
2. दिलीप यादव उम्र-29 वर्ष पिता राजेन्द्र प्रसाद यादव सा०-धुमनगर, टोला-फतेहपुर, पोस्ट-मजिखा, थाना-लखौरा, जिला-पुर्वी चम्पारण।
दिलीप यादव का अपराधिक इतिहासः (आई) मोतिहारी जिला के घोड़ासन थाना काण्ड संख्या 195/2022 धारा-302 भा०द०वि० (ई) मोतिहारी जिला के छतोनी थाना से 2019 में एनडीपीएस काण्ड में जेल गया।
बरामद समग्री का विवरण
नेटिव पिस्टल-01 एड,
जीवित गोली – 7.6 मिमी के 02 पैक
मोबाइल फोन-01 जोड़ें
4. मोटरसाइकिल-01 टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल
छापामारी दल में ये थे शामिल
मो० तारिक वसीम पु०अ०नि० बैंकमोड़ थाना
अभय कुमार पु०अ०नि० बैंकमोड़ थाना
शाबाज अंसारी पु०अ०नि० बैंकमोड़ थाना
संजय कुमार कुशवाहा पु०अ०नि० बैंकमोड़ थाना
दिनेश कुमार स०अ०नि० बैंकमोड़ थाना
आ0-1566 सुनिल बास्की एवं आ0-52 राम कुमार राम बैंकमोड़ थाना रिजर्व गार्ड।
