Advertisements



राजगंज में आस्था और श्रद्धा के साथ हुआ खरना पूजन
डीजे न्यूज, राजगंज (धनबाद):आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर राजगंज में रविवार को छठ व्रतियों ने परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ खरना पूजन संपन्न किया। इस अवसर पर व्रतियों ने भगवान भास्कर की आराधना कर पूजा-अर्चना की और प्रसाद तैयार कर परिवारजनों एवं श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया।
पूरे क्षेत्र में छठ महापर्व की भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। व्रतियों द्वारा सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा, वहीं मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था और पवित्रता का प्रतीक है।
