यूट्यूब पर धनबाद की गायिका किरण पाठक की छठ गीत का लोकार्पण, गीतों में आस्था-संगीत और संस्कृति का संगम

Advertisements

यूट्यूब पर धनबाद की गायिका किरण पाठक की छठ गीत का लोकार्पण,

गीतों में आस्था-संगीत और संस्कृति का संगम

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):सूर्यउपासना और आस्था के पावन पर्व छठ पूजा के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने मंच द्वारा निर्मित “छठ गीत” में श्रद्धा, भक्ति और लोक संस्कृति का सुंदर संगम प्रस्तुत किया गया है।
इस गीत को धनबाद की उभरती स्थानीय कलाकार किरण पाठक ने अपनी मधुर  आवाज़ में गाया है।
गीत में छठी मइया के प्रति आस्था, माताओं की भक्ति और लोक संस्कृति की झलक सुनाई देती है।
मारवाड़ी युवा मंच  झरिया शाखा की यह पहल स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ छठ पर्व कि सांस्कृतिक और भावनात्मक भावना को सामने लाती है।
शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने रविवार को इस गीत का यूट्यूब के माध्यम से लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को मंच देना और धनबाद के  प्रतिभाओं को नई पहचान दिलाना है।
इस गीत के माध्यम से हमने आस्था, संगीत और संस्कृति को एक साथ प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।
गीत का लोकार्पण होते ही इसे सुनने वालों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और इसे एक सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति बताया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top