


गोपालीचक में टैंकर के ऊपर गिरा चट्टान,
एक की मौत दो जख्मी
डीजे न्यूज, धनबाद: बीसीसीएल के पुटकी क्षेत्र अंर्तगत गोपालीचक में संचालित एसएनआर ज्वाइंट वेंचर आउटसोर्सिंग में रविवार को टैंकर के ऊपर बड़ चट्टान गिर गया। घटना में वाहन पर सवार आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी दीपक पंडित की मौत हो गई, जबकि दो कर्मी गणेश महतो एवं किशोर महतो जख्मी हो गए। जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोकलेन मशीन में तेल भरकर लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ है। घटना के बाद आक्रोशित लोग और मृतक के परिजनों ने आउटसोर्सिंग कंपनी के गेट के सामने धरने पर बैठ गए। वे नियोजन व मुआवजा की मांग कर रहे थे। घंटों बाद प्रबंधन के साथ वार्ता हुई, जिसमें मांगों पर पहल करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद धरना खत्म हुआ।
पुटकी पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की।
