Advertisements



आर्यन क्लब की टीम बनी विजेता
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बीएफसी क्लब
के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताब पर आर्यन किंग क्लब वेस्ट बंगाल ने कब्जा जमा लिया। रविवार को बलियापुर हाई स्कूल मैदान में खेले ग ए फाइनल मैच में विजेता टीम ने पेनाल्टी शूट आउट के सहारे एसएससी क्लब कंडरा को पराजित किया। प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया था।
शेख गुड्डू एवं उप प्रमुख आशा देवी ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। सफल बनाने में आयोजन समिति के शाहाबाद जफर, दिलशाद दिल, मोहम्मद राजू, मुजम्मिल इश्तिहार आदि का योगदान रहा।
