बगैर मुआवजा व नियोजन के बीसीसीएल को नहीं देंगे जमीन

Advertisements

बगैर मुआवजा व नियोजन के बीसीसीएल को नहीं देंगे जमीन

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): मधुबन बचाओ संघर्ष मोर्चा की रविवार को गोपाल महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में मधुबन, मोहनपुर, सिदपोकी, सदरियाडीह, केसरगढ़, बांसजोडा मौजा के रैयतों ने अपनी माय  माटी की रक्षा एवं स्वाभिमान के लिए कोयला खनन हेतु बीसीसीएल को किसी भी कीमत पर जमीन नहीं देने का निर्णय लिया गया।
वक्ताओं ने कहा कि उचित मुआवजा व  नियोजन के बगैर जमीन अधिग्रहण करने नहीं देंगे।
बता दें कि मधुबन कार्यालय के समीप आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला खनन किया जाना है। यह काम इंदु कुरी प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी को मिला है।मधुबन बचाओ संघर्ष मोर्चा की शिकायत पर झारखंड विधानसभा की विशेष टीम मधुबन बस्ती का दौरा कर चुकी है। टीम ग्रामीणों की समस्याओं से रुबरू हुए थे ।
बैठक में डेगलाल महतो, बंशी महतो, राजेश महतो, सुदामा महतो, सुजीत महतो, मुकेश महतो, करण महतो, स्वरूपानन्द महतो, जय प्रकाश महतो, मनतोष महतो, संदीप महतो, कृष्णा महतो, भूदेव महतो, भवानी ठाकुर, मनोज महतो, सुजीत रविदास, बिनोद महतो, भरत महतो, कैलाश महतो, सुरेन्द्र महतो, धर्मचंद महतो, शंकर महतो, शिशुपाल महतो, गिरधारी ठाकुर, तेज नारायण महतो, घनश्याम ठाकुर, रामचंद्र महतो, नेमीलाल महतो, मुचीराम महतो, भीम महतो, दीनू महतो, बीरेन्द्र महतो, भगलु महतो, सुरेश महतो, ललकु महतो, संजय महतो, बबलू मित्रा, स्वरुप मिश्रा, विकास सिन्हा, पप्पू कोचर, संजय यादव आदि थे l

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top