Advertisements



पिकअप वाहन पलटी,
बाल-बाल बचे यात्री
डीजे न्यूज, तिसरी ( गिरिडीह ): तिसरी थाना क्षेत्र के पालमो के पास रविवार को सवारी से भरी पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि घटना में किसी के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना नहीं है। दो-तीन सवारियों को मामूली चोटें आई है। बताया जाता है कि गिरिडीह से पिकअप गाड़ी सवारियों को लेकर गुमगी गांव लौट रही थी। तभी पालमो गांव के पास गाड़ी की पत्ती टूट गई। जिस कारण सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर गावां-तिसरी मुख्य सड़क पर ही पलट गई। इधर गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर पाकर पालमो सहित भूराय व गुमगी गांव के लोग घटनास्थल पहुंचे। ग्रामीणों ने गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी द्वारा दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को उठाया गया।
