


रंग बिरंगें लाइटों से सजाने का काम अंतिम चरण में
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):बलियापुर क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। रविवार शाम श्रद्धालुओं को एक दूसरे के घरों में जाकर खरना का प्रसाद ग्रहण करते देखे गए । वहीं दूसरी ओर बलियापुर स्थित सिंदूरपुर जोड़ियां छठ घाट, बेलगड़िया कॉलोनी तालाब, मुकुंदा, अलगडीहा, प्रधानखंटा आदि तालाबों के छठ घाटों की साफ सफाई का कार्य लगभग पूरी हो चुकी है। छठ घाटों को विभिन्न प्रकार की लाइटों से सजाने का कार्य भी अंतिम चरण में है। बलियापुर बाजार चौक पर आकर्षक लाइटों से तोरण द्वार बनाए गए हैं। बलियापुर बाजार चौक से सिंदूरपुर जोड़ियां छठ घाट तक गोविंदपुर रोड के किनारे लाइटों की व्यवस्था की गई है ताकि व्रती एवं श्रद्धालुओं को घाट तक आने-जाने के लिए कोई दिक्कत ना हो।बलियापुर बाजार के विभिन्न सड़कों के किनारे स्थित गंदगियों को जेसीबी मशीन लगाकर सफाई किया गया। सफल बनाने में धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, मिठू सरिया , मुखिया विजय गोराय, गोहीराम पाल, शैलेंद्र मंडल, प्रदीप अग्रवाल समेत छठ पूजा कमेटी के लोग काफी सक्रिय हैं।
