Advertisements



घरेलू विवाद में भाई ने भाई व भतीजा को पीटा, जख्मी
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के कारीटांड़ में शुक्रवार की शाम घरेलू विवाद में एक भाई ने अपने भाई व भतीजा के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। दोनों जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया। एक जख्मी के माथे में दो टांके लगे हैं।  जख्मी शत्रुघ्न गोप ने बताया कि उसका पुत्र सागर गोप  शौच के लिए तालाब की ओर गया था। उधर से लौटते वक्त सागर के चाचा किस्तों गोप एवं विशाल गोप ने रास्ते में सागर को रोक कर पिटाई कर दी। सूचना पाकर जब बीच बचाव के लिए शत्रुघ्न घटनास्थल पर पहुंचा तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। मामले की शिकायत पुलिस से की ग ई है।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।
