सिंदरी की अदिति ने गरीबी और हालात को दी मात, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहराने तैयार

Advertisements

सिंदरी की अदिति ने गरीबी और हालात को दी मात, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहराने तैयार

यात्रा और तैयारी के लिए लगभग सवा दो लाख रुपये की आवश्यकता, सरकार से सहयोग की अपील
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : धनबाद जिले के सिंदरी के पूरा रंगामाटी की रहने वाली अदिति दास ने अपने हौसले और मेहनत से यह साबित कर दिया है कि मुश्किल हालात भी सपनों के आगे टिक नहीं सकते। पिता के निधन और आर्थिक तंगी के बावजूद अदिति ने हार नहीं मानी और एथलेटिक्स की दुनिया में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।
स्वर्गीय अनुपम दास की पुत्री अदिति के पिता का वर्ष 2018 में गंभीर बीमारी के कारण निधन हो गया था। इसके बाद उनकी मां डॉली दास दूसरों के घरों में काम कर किसी तरह घर का खर्च चला रही हैं। लेकिन अदिति ने कभी अपने संघर्ष को कमजोरी नहीं बनने दिया, बल्कि उसे अपनी ताकत बना लिया।
5 से 7 सितंबर तक बिहार के बेगूसराय में आयोजित नवीन एमपीएफआई योजना नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए अदिति ने सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया।
अब तक वह छह बार जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान, और चार बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं। साथ ही तीन बार नेशनल स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। अदिति का हाल ही में साउथ अफ्रीका में होने वाली अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हें यात्रा और तैयारी के लिए लगभग ₹2 से ₹2.5 लाख की आवश्यकता है। अदिति ने जिला प्रशासन, राज्य सरकार और समाज के जागरूक नागरिकों से मदद की अपील की है ताकि वे साउथ अफ्रीका में भारत, झारखंड और धनबाद का नाम रोशन कर सकें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top