




छठ में गोविंदपुर में नियमित और पर्याप्त जलापूर्ति की जाएगी : कार्यपालक अभियंता
शनिवार दोपहर तक सभी गड़बड़ी दूर कर शाम से जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी : रंजीत ठाकुर
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : पेयजल एवं स्वच्छता के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को गोविंदपुर के जल उपभोक्ताओं को आश्वासन दिया कि महाछठ के अवसर पर गोविंदपुर में प्रतिदिन नियमित और पर्याप्त जलापूर्ति की जाएगी। जलापूर्ति में जो गड़बड़ी है उसे दूर करने का निर्देश सहायक एवं कनीय अभियंता को दिया गया है। शनिवार दोपहर तक सभी गड़बड़ी दूर कर शाम से जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी दूर करने के लिए विभागीय कर्मी लगे हुए हैं। छठ के बाद भी प्रतिदिन सुबह 3 घंटे और शाम 3 घंटे जलापूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि पाइप के लीकेज में मरम्मत के बाद भी पानी में प्रेशर नहीं आ रहा है तो इसका कारण ऊपर बाजार इलाके में अवैध कनेक्शन है। अवैध कनेक्शनधारियों को संबंध विच्छेद कर लेने की चेतावनी दी गई है। इसके बाद भी पानी चोरी होती है तो इन अवैध कनेक्शन के खिलाफ विभाग गोविंदपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराएगा। कुछ स्थानों पर पाइप काटकर पानी की चोरी की जा रही है। इसे भी रोका जाएगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से ग्रामीण स्वच्छता जल समिति को नियमित जलकर देने का भी आग्रह किया। मुखिया ममता देवी व झूमा मुखर्जी तथा पंसस मीरा देवी, नागरिक समिति संयुक्त सचिव अनूप साव एवं उप मुखिया सोनू शर्मा ने जलापूर्ति की विभिन्न समस्याओं को कार्यपालक अभियंता के समक्ष रखा और कहा कि यदि पर्याप्त और नियमित जलापूर्ति नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। वार्ता में वीरेंद्र रजक, जयजीत मुखर्जी, शत्रुघ्न साव, आजाद, अनिकेत कुमार, नारायण दास, साधना देवी, सविता देवी आदि मौजूद थी।
