Advertisements



दिवंगत कामरेड की याद में शोकसभा
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): झरिया लोकल कमेटी के तत्वावधान में जियलगोरा 7 नम्बर चेक पोस्ट के समीप सीपीआइ(एम) के पूर्व शाखा सचिव कॉमरेड नंदलाल बाउरी के निधन पर शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। उनका निधन बीते माह को हुआ था। उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्षता झरिया लोकल कमिटी के सचिव कॉमरेड भगवान दास ने की। कॉमरेड शिवबालक पासवान ने गरीब, असंगठित मजदूरों को जोड़ कर संगठन को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि यही दिवंगत के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि देने वाले में कॉमरेड धर्मेंद्र राय, रामबृक्ष धारी, नौसाद अंसारी, रामकृष्ण पासवान, मानस चटर्जी, मनोज पासवान, अनुभावक पंडित, दिनेश दिनकर आदि शामिल हैं।
