नियोजन व मुआवजा की मांग को ले शव के साथ धरना

Advertisements

नियोजन व मुआवजा की मांग को ले शव के साथ धरना
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): बीसीसीएल में ठेकेदार के अधीन चालक के रूप में कार्यरत राजेंद्र साहनी (50 वर्ष) की गुरुवार को हुई मौत के मामले में शुक्रवार को भी आंदोलन जारी रहा। ठेका वाहन चालक एसोसिएशन के बैनर तले वाहन चालक व मृतक के परिजन बीसीसीएल के लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर शव रखकर धरने पर बैठे हैं। वे मृतक के आश्रित को नियोजन व बीस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार दोपहर तक प्रबंधन की ओर से वार्ता के लिए किसी तरह की पहल नहीं की गई है।

नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के नेता सुरेश माली  ने कहा कि कोयला चोरों के मरने पर प्रबंधन नियोजन और 20 लाख तक का मुआवजा  भुगतान किया है। मृतक राजेंद्र अधिकारियों को लेकर कंपनी के कार्यस्थल तक आना-जाना करते थे। फिर मृतक के आश्रित को मुआवजा व नियोजन देने में पहल क्यों नहीं‌ की‌ जा रही है।  प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। मालूम हो कि मृतक राजेंद्र आरएस इंटरप्राइजेज नामक कंपनी के संवेदक ललन सिंह के निजी वाहन का चालक था। संवेदक की वाहन बीसीसीएल के अधीन चलती है।  गुरुवार को चालक राजेंद्र परियोजना पदाधिकारी एसके सिन्हा को लेकर जाने के क्रम में तबीयत खराब हो गई। पीओ ने तत्काल राजेंद्र को जियलगोरा अस्पताल ले गए, जहां गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया। धनबाद ले जाने के क्रम में चालक राजेंद्र की रास्ते में मौत हो गई । मृतक कुसुम विहार धनबाद में रहता है। घटना के बाद मृतक की पत्नी सरिता देवी , पुत्र संदीप निषाद,अनिल निषाद, पुत्री पूजा साहनी और निशा साहनी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
मौके पर बबलू खान, धर्मेंद्र पासवान, संतोष सिंह, प्रदीप वर्मा, आरिफ अंसारी, संजय कुमार आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top