प्राथमिक विद्यालय रखितपुर में दीवार खड़ा करने से शौचालय का रास्ता अवरुद्ध

Advertisements

प्राथमिक विद्यालय रखितपुर में दीवार खड़ा करने से शौचालय का रास्ता अवरुद्ध

 छात्रों को हो रही परेशानी, प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बीडीओ-बीईईओ से की शिकायत 

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रखितपुर में शौचालय के बीचो-बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दीवार खड़ी कर दिए जाने से शौचालय जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। इससे विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रश्मि सिंहा ने बलियापुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रीना कुमारी को लिखित शिकायत दी है। शिकायत में उन्होंने बताया कि बुधवार को स्कूल की अवधि समाप्त होने के बाद किसी ने शौचालय के बीचो-बीच दीवार खड़ी कर दी, जिससे शौचालय तक पहुंचने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है।

अधिकारियों को दी गई जानकारी

प्रधानाध्यापिका ने इस मामले की जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के अलावा बलियापुर के बीडीओ, सीओ और पंचायत प्रतिनिधियों को भी आवेदन की प्रति भेजकर दी है। फिलहाल, शौचालय का रास्ता बंद होने से विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता संबंधी आवश्यकताओं के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

जमीन विवाद से जुड़ा मामला

बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर विद्यालय का शौचालय बना है, वह गांव के एक किसान की बताई जाती है। इस जमीन को लेकर कई महीने पहले भी विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि उसी विवाद के कारण शौचालय का रास्ता बंद किया गया है।

समाधान की मांग

प्रधानाध्यापिका रश्मि सिंहा ने अधिकारियों से इस समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है ताकि विद्यार्थियों को शौचालय उपयोग में किसी प्रकार की परेशानी न हो। स्थानीय प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि इस मुद्दे पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top