नगर आयुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा
नगर आयुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा
डीजे न्यूज, धनबाद : नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में योजनाओं के कार्यान्वयन के संबंध में समीक्षात्मक बैठक हुई। नगर आयुक्त ने धनबाद नगर निगम क्षेत्र में चल रहे नागरिक सुविधा, सड़क परिवहन, 14 वें वित्त आयोग, 15 वें वित्त आयोग, अमृत 2.0 सहित अन्य विकास कार्यों के तहत कार्यान्वित योजनाओं की गहन समीक्षा की। 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा योजना के शिलान्यास व उदघाटन हेतु नेम प्लेट लगाने का निदेश दिया गया। तालाबों के जीर्णोद्वार एवं संरक्षण, पार्क का जीर्णोद्धार एवं कार्य अति शीघ्र पूर्ण करने, अमृत 2.0 के तहत बरमसिया तालाब एवं राजा तालाब का कार्य छठ पर्व के बाद युद्ध स्तर पर प्रारंभ करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी अभियंताओं को योजना स्थल का चयन कर प्राक्कलन तैयार करने का निदेश दिया गया। धनबाद को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ शमिला रानी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। कॉलेज के द्वारा रियुज, रिसाइकिल के तहत पुराने कपड़े की थैली बनाकर निगम को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करने के लिए दिया गया।