धनबाद विधायक ने छठ व्रतियों के बीच किया साड़ियों का वितरण

Advertisements

धनबाद विधायक ने छठ व्रतियों के बीच किया साड़ियों का वितरण

डीजे न्यूज, धनबाद: लोक आस्था, परंपरा और संस्कृति के प्रतीक महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर झारखंड विधानसभा के सचेतक एवं धनबाद विधायक राज सिन्हा ने गुरुवार को मनईटांड़ क्षेत्र के गाँधीनगर सब्जी बगान, हनुमान मन्दिर के पास, रिफ्यूजी कॉलोनी शंभु धर्मशाला के पास एवं पथराकुल्ही में साड़ियों का वितरण किया।
विधायक ने बताया कि छठ पूजा सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि आस्था, अनुशासन, और आत्मसंयम का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रकृति, जल, सूर्य और परिवार के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है। इसी भावना के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के मनईटांड़ सहित कई स्थानों पर जाकर छठ व्रतियों को साड़ी प्रदान की, ताकि उनके उत्सव में थोड़ी और खुशियां जुड़ सकें।
उन्होंने कहा कि छठी मइया से यही कामना करता हूँ कि हर घर में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य बना रहे। यह पर्व सामाजिक एकता और लोक परंपरा की मजबूती का प्रतीक है। धनबाद की जनता की सेवा और सुख-समृद्धि मेरी प्राथमिकता है।
विधायक ने पूजा स्थलों का निरीक्षण भी किया और स्थानीय प्रशासन को साफ-सफाई, सुरक्षा एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के दौरान व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
मौके पर संजय कुशवाहा, दिलीप सिंह,‌ मौसम सिंह, मनईटांड भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा,दिलीप सिंह, मौसम सिंह, सपन कश्यप, सतीश रजक, सन्नी रवानी, गुडू सिन्हा, भीम राय, सोना रजक, शंकर चौहान, काशी दास, भागीरथ दास, विकास गुप्ता, दिलीप साव, बिरजू चौहान, गणेश साव, सुनील चंद्रवंशी, अंशु भगत उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top