


छठ पूजा करने को श्रमदान कर तालाब खुदाई को जुटे तिसरा जगधौड़ावासी
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): अगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई भी काम असंभव नहीं होता है। इसे तिसरा थाना क्षेत्र के जगधौड़ा के लोगों ने सत्य कर दिखाया है। बांधधौड़ा तालाब जलकुंभी एवं गंदगी से भरा हुआ था। जब इस दृश्य पर बस्ती के लोगों की नजर पड़ी तो वे समझ गए कि ऎसी हालत में इस तालाब में छठ करना संभव नहीं है। बस फिर क्या था, सभी एक संकल्प के साथ अपने-अपने हाथों में कुदाल, फावड़ा लेकर आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय के खेल मैदान पहुंचे और वहीं छठ करने लायक तालाब खोदना गुरुवार को प्रारंभ कर दिया। उनलोगों ने संकल्प लिया कि इस बार अपने से खोदे गए तालाब में ही छठ का पर्व करेंगे। श्रमदान कर रहे सपन पासवान एवं अन्य ने बताया कि थाना के पास का तालाब गंदगी एवं जलकुंभी से भरा पड़ा है। नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन तक से सफाई करने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसलिए हम लोगों ने खुद निर्णय लिया है कि इस बार श्रमदान कर छोटा सा तालाब का निर्माण करेंगे ताकि इलाके के छठव्रतियों को पूजा करने में कठिनाई न हो। लोगों ने कहा कि यहां करीब एक हजार से अधिक की आबादी है। इनमें से लगभग दो सौ लोग छठ करते हैं। तालाब में पानी की उपलब्धता के संबंध में कहा कि कहीं से टैंकर के माध्यम से पानी की व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे।
तालाब खुदाई के कार्य में शिवा भुइयां, गनी सिंह, कंपू भुइयां, रामखेलावन भुइयां, लक्ष्मण, पंकज पासवान, टीपू भियां, शंभू भुइयां, शिव भुइयां, मल्लू पासवान, राजू भुइयां, लक्ष्मण भुइयां आदि शामिल हैं।

इस संबंध में वार्ड 46 के निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि रवींद्र प्रसाद ने बताया कि आदमी की कमी है। कुछ आदमी मिला है। सफाई के लिए लगाए हैं , लेकिन पूरे तालाब की सफाई करवाना संभव नहीं है।
