उपायुक्त व विधायक ने उसरी फॉल में पार्किंग व विद्युतीकरण का लिया जायजा
उपायुक्त व विधायक ने उसरी फॉल में पार्किंग व विद्युतीकरण का लिया जायजा
ग्रामीणों ने फैक्ट्रियों के प्रदूषण से हो रही परेशानियों से कराया अवगत, उपायुक्त ने दिया निराकरण का भरोसा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिडीह के साथ गिरिडीह प्रखंड के गंगापुर पंचायत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में गंगापुर पंचायत के स्थानीय ग्रामीणों ने उपायुक्त से कारखानों से हो रही परेशानियों से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि कारखानों के चलते काफी वायू प्रदूषण, भूमि प्रदूषण फैल रहा है। जिससे हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही हमारे फसल के उपज में भी कमी आ रही है। इस संबंध में उपायुक्त लकड़ा ने सभी ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इसका उचित निराकरण सुनिश्चित कराया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीणों ने गंगापुर पंचायत में उपायुक्त से सामुदायिक शौचालय और व्यक्तिगत शौचालय की उपलब्धता की चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि आप सभी की समस्याओं और शिकायतों के निराकरण के लिए यहां पीएचईडी द्वारा शिविर लगाया जाएगा। जहां आप सभी अपना आवेदन समर्पित कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों का त्वरित निदान किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से आप सभी से राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि अन्य शिकायतों का भी निराकरण किया जायेगा। उपायुक्त व विधायक ने उसरी फॉल का निरीक्षण किया। जहां ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति की मांग की। जिस पर उपायुक्त व विधायक ने शीघ्र ही विद्युत की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्रामीणों ने कहा कि उसरी फॉल के पास संचालित कंपनियों के चलते काफी प्रदूषित वातावरण से उन्हें सांस लेने व अन्य बीमारियां फैल रही है। जिसके चलते काफी दिक्कत हो रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सप्ताह में एक दिन कंपनियों द्वारा चिकित्सकों की टीम यहां भेजकर ग्रामीणों की जांच करें। इसके अलावा कई स्थानीय महिलाओं ने उपायुक्त से अपनी समस्याओं और शिकायतों से अवगत कराया। जिसपर उपायुक्त ने सभी शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को इसके त्वरित निदान के निर्देश दिए। इसके अलावा आगामी नव वर्ष को देखते हुए उपायुक्त व विधायक ने उसरी फॉल में पार्किंग व्यवस्था, विद्युतीकरण व अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिडीह शैवाल शांडिल्य व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।