15 दिनों से जलापूर्ति ठप रहने से गोविंदपुर के लोगों का फूटा गुस्सा 

Advertisements

15 दिनों से जलापूर्ति ठप रहने से गोविंदपुर के लोगों का फूटा गुस्सा 

पीएचइडी कार्यालय का घेराव कर कार्यपालक अभियंता का फूंका पुतला 

शनिवार तक जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो रविवार को पीएचइडी के खिलाफ जीटी रोड जाम का ऐलान 

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : पिछले 15 दिनों से गोविंदपुर बाजार इलाके में जलापूर्ति ठप रहने के खिलाफ आक्रोशित जल उपभोक्ताओं ने गुरुवार को पीएचइडी कार्यालय का घेराव किया और कार्यपालक अभियंता का पुतला दहन किया। उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि महा छठ के पूर्व शनिवार तक जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो रविवार को पीएचइडी के खिलाफ जीटी रोड जाम आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन का नेतृत्व कर रही गोविंदपुर पश्चिम की मुखिया ममता देवी, पूर्वी की मुखिया झूम मुखर्जी, पंसस मीरा देवी व उप मुखिया सोनू शर्मा ने कहा कि जलापूर्ति ठप रहने से त्राहिमाम की स्थिति है। इसके लिए कनीय अभियंता, सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंता से कई बार बात की गई परंतु सिर्फ आश्वासन ही मिला। उन्होंने कहा कि बारी-बारी से प्रत्येक इलाके में प्रत्येक 3 दिन पर जलापूर्ति की जा रही थी। जो दुर्गा पूजा के बाद से ही ठप है । इससे लोग तबाह है और महिलाओं को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि छठ निकट है और इसमें पर्याप्त पानी आपूर्ति की जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भेलाटांड़ से पीएचइडी परिसर गोविंदपुर के बीच जगह-जगह लीकेज हैं। इससे पानी व्यर्थ बह रहा है और जनता पानी के लिए तरस रही है । उन्होंने कहा कि इसके अलावा मैथन जलापूर्ति योजना का पानी नेरो मोड़ समेत विभिन्न स्थानों पर पाइप लगाकर बेचा जा रहा है । वॉशिंग यूनिट खोल ली गई है पर विभाग चुप है । ऊपर बाजार में कई स्थानों पर अवैध कनेक्शन कर दिया गया है मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता हेमंत यादव ने सहायक एवं कार्यपालक अभियंता से बात की । कहा कि जलापूर्ति बहाल नहीं हुई तो लोग सड़क पर उतरेंगे। कार्यपालक अभियंता ने शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए धनबाद बुलाया है । इस आंदोलन में नागरिक समिति के संयुक्त सचिव अनूप साव, जयप्रकाश मिश्र, जितेश जायसवाल, जहीर अंसारी, वीरेंद्र रजक, जयजीत मुखर्जी, शत्रुघ्न साव, भरत जायसवाल, प्रभु विश्वकर्मा, वासुदेव बर्मन, विनोद बर्मन, संजय भगत, रीता साव, बबीता देवी, नीलम देवी, माधुरी देवी, राखी देवी, राधा देवी, शैबू निशा , दिलीप साव, कुणाल शर्मा, अनिकेत कुमार, श्याम विश्वकर्मा, मो अखलाक, शंकी विश्वकर्मा, संदीप बर्मन, इंद्रदेव विश्वकर्मा, मुन्ना विश्वकर्मा, उपेंद्र विश्वकर्मा, पप्पू विश्वकर्मा समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top