देवभूमि झारखंड न्यूज एक्सक्लूसिव : टुंडी के बसहा जंगल में रिवाल्वर की नोंक पर बाइक सवार से लूट

0
IMG-20231107-WA0030

देवभूमि झारखंड न्यूज एक्सक्लूसिव : टुंडी के बसहा जंगल में रिवाल्वर की नोंक पर बाइक सवार से लूट

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी लोहारबरवा मुख्य पथ पर टुंडी थाना अंतर्गत बसहा जंगल में मंगलवार रात लगभग 8 बजे पुरनाडीह निवासी बाइक सवार लक्ष्मण पंडित उर्फ धनु पंडित को अज्ञात अपराधियों ने बुरी तरह घायल कर रिवाल्वर की नोक पर लगभग ₹2000 समेत मोबाइल लूट लिए। घायल धनु पंडित के साहस के कारण अपराधी बाइक लूटने में कामयाब नहीं हो सके। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भुक्तभोगी रोज की तरह धनबाद से काम कर अपने घर पुरनाडीह लौट रहा था। अचानक बसहा जंगल में अज्ञात लगभग 4-5 अपराधियों ने उसे रोककर मारपीट की। इसके बाद रिवाल्वर की नोंक पर नगदी समेत मोबाइल लूट ली। बाइक सवार ने बाइक की चाबी जंगल में फेंक दी। जिससे अपराधियों की बाइक लूटने की साजिश सफल नहीं हो सकी। मारपीट में युवक बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद युवक किसी तरह बसहा गांव पहुंचा। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अपने गांव में सूचना दी। आनन फानन में परिजन एवं ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी ले जाया गया। जहां से इलाज कर उसे घर भेज दिया गया। घटना को लेकर टुंडी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल कुजूर ने बताया कि घटना संज्ञान में आया है। छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *