छठ पूजा की तैयारी शुरू, छठ घाटों की सफाई में जुटे लोग

Advertisements

छठ पूजा की तैयारी शुरू, छठ घाटों की सफाई में जुटे लोग

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : दीपावली के समापन के साथ ही अब लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारी पूरे जोर-शोर से शुरू हो गई है। गांव-देहात से लेकर बाजार तक छठ गीतों की गूंज सुनाई देने लगी है। वहीं प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर सफाई अभियान भी शुरू हो गया है।

पालगंज छठ घाट में राजा पुत्र दिलीप नारायण सिंह की ओर से मजदूरों को लगाकर सफाई कराई जा रही है। मजदूर राजसरोवर के किनारे-किनारे उगे घास-पत्तों को कुदाल से छीलकर हटा रहे हैं, वहीं पानी में उगे खरपतवार को भी साफ किया जा रहा है ताकि अर्घ्य देने में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

इसी तरह चिरकी बाजार स्थित चिरकिया नदी घाट पर भी बुधवार को मशीन के माध्यम से सफाई कार्य कराया गया। मुख्य सड़क पुल के पास नदी किनारे जमा कचरे को हटाया जा रहा है।

बता दें कि चार दिवसीय छठ पर्व लोक आस्था और स्वच्छता का प्रतीक पर्व है। इस पर्व में स्वच्छता का विशेष महत्व होता है, इसी कारण लोग अपने घरों, आंगनों और घाटों की सफाई में जुट गए हैं ताकि छठव्रती निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top