




पीरटांड़ में धूमधाम से हुई मां काली की पूजा, दिवाली की भी धूम
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दिवाली महोत्सव के साथ साथ काली पूजा धूम धाम से मनाया जा रहा है। प्रखंड के मधुबन, पालगंज, खुखरा, हरलाडीह आदि क्षेत्रों में दिवाली धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पूजा अर्चना हुई। इसी तरह काली पूजा भी मनाया गया। काली मंदिर बरियारपुर, पंडना टांड़, पोखरना और चिरकी में काली पूजा मनाया गया है। काली पूजा के साथ-साथ मेला का भी आयोजन हुआ जिसमें काफी संख्या में लोग जुटे। इधर पोखरना में संथाल समाज का जात्रा का आयोजन बुधवार को होगा। इसकी तयारी की जा रही है। पोखरना के प्रदीप सिंह, पांडनाटांड़ के सोमनाथ सिंह व बरियारपुर के भुनेश्वर सिंह ने बताया कि आस्था के प्रतीक इन मंदिरों में काफी सालों से पूजा अर्चना हो रही है। बरियारपुर में तो मन्नत पूरी होने पर भैंसे की बलि देने की भी प्रथा प्रचलन में है।
