


विष्णुगढ़ के प्रवासी मजदूर गोविन्द महतो की टॉवर से गिरने से हुई मौत,
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
डीजे न्यूज, हजारीबाग: हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरैय पंचायत के कोरियाटांड निवासी कैलाश महतो के 22 वर्षीय पुत्र गोविंद महतो की अरुणाचल प्रदेश के निर्जुली में काम के दौरान टावर से गिरने से रविवार शाम को घटनास्थल पर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वही गांव में पूरे मातम छाया हुआ है। परिवार वालों ने सरकार और कंपनी से उचित मुआवजे की मांग की है। घटना की खबर मिलते ही प्रवासी मजदूरों के हित में सक्रिय समाजसेवी सिकन्दर अली मृतक के घर पहुंचे और शोक-संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया।इस दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना कोई नई नहीं है। बगोदर प्रखंड और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में मजदूर रोजगार की तलाश में विदेश या देश के दूसरे राज्यों और महानगरों का रुख करते हैं। कई बार काम के दौरान हादसों में उनकी मौत हो जाती है, जिससे परिजन हमेशा त्रासदी झेलते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि स्थानीय स्तर पर रोजगार की व्यवस्था की जाए, ताकि पलायन पर रोक लग सके और मजदूरों की जिंदगी सुरक्षित रह सके।
