Advertisements



दंडवत प्रणाम करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बाघमारा प्रखंड के कुमारजोरी पंचायत अंर्तगत सवालडीह गांव स्थापित उग्र चंडी मां काली मंदिर में सोमवार दोपहर दंडवत प्रणाम करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिला, पुरुष व बच्चे गांव के जलाशयों में स्नान कर दंडवत प्रणाम करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे और परिक्रमा कर मां के दरबार में शीश नवाया। रात को आयोजित विशेष पूजन में आसपास गांव के भक्त मां काली मंदिर पहुंचेंगे।
पूजा को पुजारी सनातन सुपकार, उत्तम सुपकार, स्वपन सुपकार, नेपाल सुपकार संपन्न करा रहे हैं।
