धनतेरस पर चंदन स्टूडियो ने किया क्रिएटर्स का सम्मान, दिए नगद इनाम 

Advertisements

धनतेरस पर चंदन स्टूडियो ने किया क्रिएटर्स का सम्मान, दिए नगद इनाम

डीजे न्यूज, धनबाद : धनतेरस के शुभ अवसर पर चंदन स्टूडियो, हीरापुर ने धनतेरस स्पेशल ऑफर के तहत सोशल मीडिया क्रिएटर्स को सम्मानित किया। इस अनोखे अभियान में प्रतिभागियों को चंदन स्टूडियो के ऑफिशियल विज्ञापन को अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर अपलोड करना था। धनतेरस तक जिनके वीडियो पर 50 से अधिक लाइक मिले, उन्हें ₹500 तथा 100 से अधिक लाइक पाने वाले क्रिएटर्स को ₹1000 का नगद इनाम दिया गया। विजेताओं को धनतेरस के दिन स्टूडियो कार्यालय, दुर्गा मंदिर रोड, हीरापुर से पुरस्कार दिया गया। श्रीराम सेल्स के कल्याण सेन गुप्ता, गुप्ती फैशन के इसीका खत्री, जीएस. क्लॉथ के गुड्डू, उत्कल मेल से पवन कुमार शाह, संचार संवाद से विजय रवानी व चंदन स्टूडियो से राजकुमार ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान चंदन स्टूडियो ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता और सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता की सराहना की। स्टूडियो के संचालक चंदन पाल ने कहा कि इस तरह के प्रयासों से स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है और डिजिटल क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिलता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top