गोविंदपुर में बोलेरो के धक्के से युवक की मौत, साथी घायल

Advertisements

गोविंदपुर में बोलेरो के धक्के से युवक की मौत, साथी घायल

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : जीटी रोड अमरपुर में शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे जेएच 10 सीएन/2830 नंबर की बोलेरो के धक्के से लगभग 32 वर्षीय युवक शमीम अंसारी की मौत हो गई। घटना में उसके साथ पैदल चल रहे साथी गोवर्धन तुरी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक गांव भीतर, गोविंदपुर निवासी इदरीश अंसारी का पुत्र था। उसका घायल मित्र लगभग 38 वर्षीय गोवर्धन अमरपुर तुरी टोला निवासी चामू तुरी का पुत्र है। मृतक शमीम के भाई अयूब अंसारी ने शुक्रवार को गोविंदपुर थाना में आवेदन देकर बोलेरो चालक के खिलाफ तेज रफ्तार एवं लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रार्थना की है। अयूब ने आवेदन में लिखा है कि गत रात उसका भाई अपने मित्र गोवर्धन के साथ दैनिक मजदूरी कर जीटी रोड के कोलकाता लेन से पैदल अमरपुर से ऊपर बाजार मोड़ की ओर आ रहा था। इसी क्रम में तेज रफ्तार से पीछे से आ रही उक्त बोलेरो ने बाईं ओर से ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान दोनों को धक्का भर दिया। इसकी त्वरित सूचना स्थानीय लोगों ने गोविंदपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पुलिस ने दोनों को अपने वाहन से एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने शमीम को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल गोवर्धन को बेहतर चिकित्सा के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया। पुलिस ने कांड संख्या 508/25, दिनांक 18 अक्टूबर 2025 अंकित कर बीएनएस की धारा 281/125 (ए)/125 (बी)/ 106(1) के तहत मामला दर्ज किया है। अनि शैलेंद्र कुमार को अनुसंधानकर्ता बनाया गया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top